छात्रा दुष्कर्म मामले में स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर/लखनऊ, 20 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चर्चित छात्रा रेप मामले में शुक्रवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआइटी ने शुक्रवार को चिन्मयानंद को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ उनके आश्रम में घेर लिया। एसआइटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्ष आश्रम उनके निवास से कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाली लेकर गई। उन्होंने बताया कि एसआइटी ने पुलिस की टीम के साथ पहुंचकर स्वामी चिन्मयानंद को आश्रम से उठाया और बाद में कोतवाली ले गई। उसके बाद चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि स्वामी चिन्यमानंद का ट्रामा सेंटर में चेकअप कराया जा रहा है। इस दौरान एसआइटी प्रभारी नवीन अरोड़ा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। गौरतलब है कि विधि की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर शोन शोषण के गंभीर अरोप लगाये थे। इस मामले में छात्रा ने धमकी थी कि अगर स्वामी को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी।