शोएब अख्तर ने हिंदू लड़की के लिए मांगा इंसाफ, धर्म परिवर्तन न करने पर हुई थी हत्या
लाहौर, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हिंदू लड़की नम्रता कुमारी की हत्या पर दुख जताते हुए इंसाफ की मांगा की है। डेंटल कॉलेज की बीडीएस लास्ट सेमेस्टर की छात्रा नम्रता का शव हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था जिसके बाद उक्त लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन न करने पर उसकी हत्या हुई है।
अख्तर ने नम्रता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मासूम लड़की नम्रता कुमारी की संदिग्ध मौत के बारे में पढ़कर बेहद दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि उसे इंसाफ मिलेगा और अपराधी पकड़े जाएंगे। मेरा दिल हर पाकिस्तानी के साथ धड़कता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।
नम्रता कुमारी की मौत के बाद से ही पाकिस्तान में माहौल गर्माया हुआ है और लोग नम्रता के हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट की मानें तो निम्रता का शव उसके हॉस्टल के कमरे में रूम में पाया गया और गले पर रस्सी के निशान थे। उधर इस मामले में सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली ने भी नम्रता कुमारी की मौत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा कि लड़की के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।