व्यापार

उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 546 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 26 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार ने आज मजबूत वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और बिकवाली के कुछ झटकों का सामना करने के बावजूद अभी भी मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार के दिग्गजों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 275.95 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 546.93 अंक की मजबूती के साथ 59,321.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बना और शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 59,049.19 अंक के स्तर पर आ गया।

शेयर बाजार में इसके बाद भी खरीद बिक्री की खींचतान के कारण लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 346.87 अंक की मजबूती के साथ 59,121.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 96.85 अंक की मजबूती के साथ 17,619.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से 163.40 अंक की मजबूती के साथ 17,685.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई।

तेज बिकवाली की वजह से आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 17,613.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में इसके बाद से ही लगातार खरीदारी और बिकवाली का जोर बना रहा। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 111.50 अंक की मजबूती के साथ 17,633.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 201.62 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,976.34 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 54 अंक यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 17,576.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 310.71 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,774.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 82.50 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 17,522.45 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *