व्यापार

शेयर बाजार ने मजबूती के साथ की अगस्त के कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 333 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 01 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जुलाई महीने की शानदार तेजी के बाद अगस्त महीने की शुरूआत भी घरेलू शेयर बाजार के लिए सकारात्मक नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ जाने के कारण दोबारा मजबूती का रुख बन गया।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी के शेयर में चौतरफा खरीदारी के कारण मजबूती का रुख बना हुआ था। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल्स, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना नजर आ रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 252.85 अंक की मजबूती के साथ 57,823.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 282.74 अंक फिसलकर लाल निशान में 57,540.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से थोड़ी ही देर में सेंसेक्स दोबारा मजबूती की स्थिति में आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 333.03 अंक की बढ़त के साथ 57,903.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 84.95 अंक की मजबूती के साथ 17,243.20 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का झटका निफ्टी को भी लगा, जिसकी वजह से पहले 5 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 3.45 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में गिरकर 17,154.80 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी से निफ्टी को भी बल मिला और थोड़ी देर में ही निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में हुई लिवाली और बिकवाली के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 110.35 अंक की उछाल के साथ 17,268.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार आज सपाट कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 94.23 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,664.48 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 102.80 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,261.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 57,570.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,158.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *