फ्लिपकार्ट ने पॉकेट एफएम के साथ साझेदारी की, ऑडियोबुक की करेगी पेशकश
मुंबई, 26 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन ऑडियो मंच पॉकेट एफएम के साथ साझेदारी कर ऑडियोबुक श्रेणी में कदम रखा है।
मंगलवार को कंपनी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत फ्लिपकार्ट अपने 40 करोड़ से अधिक ग्राहकों को पॉकेट एफएम के जरिये विशिष्ट एवं अधिकृत ऑडियोबुक मुहैया कराएगी।
एक अनुमान के मुताबिक, भारत में लगभग 2.5 करोड़ लोग ऑडियोबुक्स सुनते हैं।
फ्लिपकार्ट में दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी), घरेलू एवं सामान्य व्यापार की कारोबार प्रमुख कंचन मिश्रा ने कहा कि महामारी के दौरान ऑडियोबुक को प्रमुखता मिली है। इस साझेदारी से लेखकों को ऑडियोबुक की सहायता से अपने मंच पर अपने काम का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी।
पॉकेट एफएम ने आधिकारिक तौर पर मार्च 2022 में अपना ऑडियोबुक मंच शुरू किया था। विज्ञप्ति के मुताबिक, पॉकेट एफएम हर महीने 1.20 लाख से अधिक ऑडियोबुक बेचती है।