यूरोप में होगी अक्षय-टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग!
मुंबई, 26 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग यूरोप में शुरू हो सकती है।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय और टाइगर हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग लोकेशंस को फाइनल करने के लिए यूरोप जा सकते हैं।
कहा जा रहा है कि निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियन आल्प्स, साऊदी अरब और लंदन में करना चाहते हैं। फिल्म प्री-प्रोडक्शन दौर में है और टीम जनवरी 2023 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को शूटिंग करने के लिए दुनिया भर के कई स्टंट टीमें शामिल होने वाली हैं।अली और उनकी टीम हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के तर्ज पर फिल्म में एक्शन दिखाना चाहती हैं। फिल्म में कई वास्तविक चेज सीन्स को दिखाया जाएगा।