एक विलेन रिटर्न्स में इंटीमेट सीन करने में सहज रही दिशा पटानी
मुंबई, 26 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम के साथ इंटीमेट सीन करने में वह सहज रही।
एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की कई इंटीमेंट सीन्स देखने को मिलेंगे।
दिशा पटानी ने जॉन के साथ इंटीमेंट सीन्स किये जाने को लेकर कहा, “जब आप इंटीमेंट सीन्स कर रहते हैं तो सबसे बड़ा फ्रक यह पड़ता है कि आप इन सीन्स को कर किसके साथ रहे हो। जॉन मुझे हर बिंदु पर सहज महसूस करा रहे थे और ईमानदारी से कहूं मुझे कोई शिकायत नहीं है।”
गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को एकता कपूर को बालाजी मोशन पिक्चर, टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है।