बेगू को पालेर्मो ओपन का खिताब
पालेर्मो, 25 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इरिना कामेलिया बेगू ने लूसिया ब्रोंजेटी को 6-2, 6-2 से हराकर पालेर्मो लेडीज़ ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह पिछले पांच साल में उनका पहला एकल खिताब है। रोमानिया की छठी वरीयता प्राप्त बेगू ने शुरू से आखिर तक मैच में अपना दबदबा बनाये रखा और सीधे सेटों में जीत दर्ज की। यह बेगू के करियर का पांचवां एकल खिताब है। उन्होंने नौ युगल खिताब भी जीते हैं। बेगू इस साल फ्रेंच ओपन के एकल के चौथे दौर में पहुंची थी। विश्व में 78वीं रैंकिंग की ब्रोंजेटी टूर स्तर पर अपने पहले फाइनल में खेल रही थीं।