एनएचपीसी, डीवीसी जलविद्युत, पंप स्टोरेज परियोजनाओं के लिये बनाएंगे संयुक्त उद्यम
नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने पनबिजली और पंप स्टोरेज परियोजनाओं के लिये संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने को लेकर दामोदर घाटी निगम के साथ समझौता किया है।
एनएचपीसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। बिजली क्षेत्र की दोनों कंपनियों ने जलविद्युत और ऊर्जा भंडारण समाधान के रूप में पंप स्टोरेज परियोजनाओं में संयुक्त रूप से काम करने को लेकर समझौता किया है।
यह समझौता वर्ष 2030 तक 5,00,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने तथा 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के अनुरूप है।
सूचना के अनुसार, ‘‘एनएचपीसी लि. ने पनबिजली और पंप स्टोरेज परियोजनाओं के लिये संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने को लेकर दामोदर घाटी निगम के साथ 20 जुलाई, 2022 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।’’
दोनों कंपनियां द्विपक्षीय आधार पर चिन्हित परियोजनाओं का संयुक्त रूप से विकास करेगी।
एनएचपीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कुल 24 बिजलीघरों की स्थापित क्षमता 7,071.2 मेगावॉट है। इसमें दो परियोजनाएं संयुक्त उद्यम के तहत है।