कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान
मुंबई, 18 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भूल भुलैया 2की सक्सेस के बाद मेकर्स ने अभिनेता कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान सोमवार को कर दिया। हालांकि इस फिल्म का टायटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। लेकिन इस अनटाइटल्ड फिल्म को कबीर खान निर्देशित करेंगे। इसकी जानकारी खुद कबीर खान ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कबीर खान ने लिखा- ‘मैं अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्सुक हूं, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन फिल्म में एकदम अलग अवतार में दिखाई देंगे। मैं इसका निर्देशन कर रहा हूँ और अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ इसे प्रोड्यूस कर रहा हूँ। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। हम अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।’ फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक के अभिनय का जलवा देखने के बाद फैंस उनकी इस नई फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के अलावा कार्तिक अभिनेत्री कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आएंगे। इसके अलावा वह साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म सत्यनारायण की कथा में भी अभिनय करते दिखाई देंगे।