सलमान की फिल्म बजरंगी भाई जान के सीक्वल का नाम होगा पवन पुत्र भाईजान
मुंबई, 18 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाई जान के सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान होगा। कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान की रिलीज़ के सात साल पूरे हो गये हैं। इस फिलम की कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई थी, जो इस समय फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘बजरंगी भाई जान की कहानी लिखते समय मेरे मन में किसी का भी ख्याल नहीं था.. मैंने सलमान को कहानी की रूपरेखा सुनाई है और पसंद आयी। अगली कड़ी पहले भाग की निरंतरता होगी। हां, बजरंगी भाईजान 2 में कहानी 8 से 10 साल का लीप लेती है। मुझे उम्मीद है कि सीक्वल पहले भाग से कम नहीं होगा।सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान है।