असोला इलाके में गैस कटर से एटीएम काट लाखों की नकदी ले उड़े चोर
नई दिल्ली, 15 सितंबर (सक्षम भारत)। दक्षिण जिले के असोला इलाके में शनिवार रात बदमाश एक एटीएम को गैस कटर से काट कर लाखों रुपये ले उड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त एटीएम में करीब 3 लाख 75 हजार नकदी थी।
डीसीपी अतुल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के वक्त एटीएम बूथ में कोई गार्ड नहीं था। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर यह जांच कर रही है कि घटना के वक्त कितने लोग थे और मशीन में कितना कैश था। फिलहाल मैदानगढ़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है। असोला में आईसीआईसीआई का एटीएम है। रात करीब एक से दो के बीच बदमाश एटीएम बूथ में आये। पहले उन्होंने जहां पर सीसीटीवी लगा था। उसे काले रंग से रंग दिया ताकि उनकी फुटेज कैद न हो सके। उसके बाद आराम से कटर मशीन से एटीएम काट कर लाखों रुपये ले उड़े। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त कितने लोग थे। हालांकि बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त दो से अधिक लोग थे। फिलहाल पुलिस फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।