अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग की शुरू
मुंबई, 11 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अभिनेता जॉन अब्राहम ने निर्माता दिनेश विजयन की फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग की शुरू कर दी है। फिल्म निर्माण कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म का निर्माण ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया जा रहा है। निर्माण कंपनी ने फिल्म में जॉन अब्राहम के किरदार की पहली झलक सार्वजनिक करने के लिए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया और लिखा, ‘‘तेहरान की शूटिंग शुरू। फिल्म में जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इसका निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे और इसके निर्माता दिनेश वियजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव हैं। इसकी कहानी रितेश शाह और आशीष वर्मा ने लिखी है।’’ बताया जाता है कि फिल्म ‘तेहरान’ की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।