बिहार में तालाब में डूबकर तीन सगी बहनों की मौत
मोतिहारी, 15 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानों थाना क्षेत्र में आज तीन सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एकडरी गांव निवासी गौरीशंकर यादव की तीन पुत्रियां अनिता कुमारी (08), रौशनी कुमारी (05) और अर्चना कुमारी (03) सुबह में गांव के एक तालाब में घोंघा (जलीय जीव) चुनने गयी थी। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण अर्चना तालाब में गिर गयी जिसे बचाने के लिए दोनों बहनें तालाब में उतरी तभी गहरे पानी में जाने से तीनों की डूबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से तीनों शव तालाब से निकाल लिये गये हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।