गंदगी और टूटी गलियों से परेशान लोगों ने किया ट्रैफिक जाम
नई दिल्ली, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में गंदगी और बदहाली का ये आलम है कि स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने दिल्ली रोहतक हाईवे रोड पर जाम लगाकर हंगामा प्रदर्शन और नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गंदगी और बदहाली से लोग परेशान हो चुके हैं पर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
आउटर दिल्ली के मुंडका गांव इलाके में गंदगी और बदहाली की स्थिति इतनी भीषण है कि लोग परेशान हैं. प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों ने रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम लगाकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि कई शिकायतों के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि क्षेत्र से विधायक और निगम पार्षद दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं.
मुंडका गांव की गलियां और सड़कें टूटी हुई हैं. नालियों और सीवरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है, जिससे इलाके में तेज दुर्गंध और गंदगी फैली रहती है. ऐसे में इन सड़कों से आना जाना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है. ऐसे में आए दिन बुजुर्ग और बच्चे सड़कों पर भरे गंदे पानी में गिर जाते हैं. इन सबके बावजूद ना तो प्रशासन और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं, जिससे पूरा गांव और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग काफी परेशान है.