डूसू इलेक्शन: इन मुद्दों पर वोट कर रहे हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र
नई दिल्ली, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। डीयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. कैंपस फॉर लॉ सेंटर पर वोट देने के लिए भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखने को मिली. इन छात्रों ने कहा कि वो कैंपस की सुविधाओं में सुधार को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं न कि लुभावने वादों को ध्यान में रखकर.
वोट देखकर आए छात्रों ने कहा कि उन्होंने कॉलेज में स्वच्छता को ध्यान में रखकर वोट किया है. इसके अलावा एक छात्र ने कहा कि जाति और धर्म से हटकर छात्र हितों को ध्यान में रखकर वोट किया है. वहीं छात्र आदित्य पराशर ने कहा कि हॉस्टल, दिव्यांग छात्रों खेल की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही वोट किया है.
एक दूसरे छात्र ने कहा कि क्लास रूम में काफी घुटन होती है उसी को ध्यान में रखकर वोट किया है. इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करना है इसके अलावा एक अन्य छात्रा ने कहा कि छात्राओं का प्रतिनिधित्व कम है उसी को ध्यान में रखकर ही वोट किया है. बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव में 144000 मतदाता है.