मां की बेइज्जती नहीं हुई बर्दाश्त तो पिता को उतारा मौत के घाट, अरेस्ट
नई दिल्ली, 10 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 3 गोली मारकर पिता की हत्या की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक 27 अगस्त को डाबर के खेड़ा गांव से जाफरपुर कलां पुलिस थाने में एक बेटे के बाप की हत्या कर फरार होने की सूचना मिली थी. जिसकी पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी की खोज शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई बार रेड की, लेकिन वह नहीं मिला. लगातार खोजबीन और कड़ी निगरानी के चलते पुलिस को सूत्रों से आरोपी की इन्फॉर्मेशन मिली. मिली हुई इंफॉर्मेशन के जरिए एसीपी ऑपरेशन राजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी को एक मोटर साईकिल, पिस्टल और कई कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी का नाम अमित उर्फ विक्की पता चला है. जिस पर एक मामला पहले से दर्ज है. पूछताछ के पता चला की आरोपी बाउंसर है और जिम ट्रेनर भी रह चुका है. आरोपी का कहना है कि अपने पिता से वो परेशान था, क्योंकि पिता उसकी मां की बेइज्जती किया करता था. बार-बार पिता द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करना आम बात हो गई थी. इससे तंग आकर उसने 27 को दिन दहाड़े 3 गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस मामले की करवाई कर रही है.