देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

जल महाप्रबंधक कार्यालय पानी नही दे सकता तो उसे बंद किया जाए : आगा यूनुस

-: संवादाता सक्षम भारत :-

कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि सराय रहमान मे खिल्लू वाली गली, गली नंबर एक, गली नंबर 9 मे पीने की पानी की किल्लत है। उन्होंने कहा कि रमजानो मे जुमे के दिन एक बूंद पानी नही दिया। इससे पूर्व भी कई दिनो तक पानी का संकट बना हुआ था। उन्होने कहा कि कितने अफसोस की बात है हजारो करोड का बजट लेकर बैठा नगर निगम पानी के लिए तरसा रहा है। रमजान मे जुमे के दिन पानी का एक बूंद न मिलना ये नगर निगम और उत्तर प्रदेश सरकार की कुव्यवस्था को दिखाता है। इन गलियो मे नगर निगम की पाइपलाइन और प्रधानमंत्री की आसमानी योजना अमृत योजना की लाईन भी है वो भी सडक बर्बाद होने की कीमत पर। लेकिन दोनो लाईन से पानी नही। ये दिखाता है सरकार नगर निगम जनता के न्यूनतम मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है। उधर मेयर और सत्ता पक्ष के लोग नूराकुश्ती कर रहे है। मेयर और विधायिका जनता के बीच कभी नही जाते। लोग पानी को तरस रहे और डबल इंजन का विकास मानो सातवे आसमान पर विराजमान हो गया हो। जनता आगामी नगर निगम चुनाव मे खून के आसूंओ का बदला लेने को तैयार बैठी है। आगा युनुस ने जल महाप्रबंधक को इन इलाको मे तत्काल पानी देने को कहा। उन्होंने कहा कि जल महाप्रबंधक कार्यालय जो पानी नही दे सकता तो उसको बंद करने का आह्वान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *