देश दुनिया

कोरोना टीकाकरण के लिए विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता की आवश्यकता : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर देशभर में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को एहतियाती डोज लगाए जाने की शुरुआत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के लिए जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता बताई है।

उपराष्ट्रपति नायडू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “बहुत हर्ष का विषय है कि आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर, 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों के परस्पर सहयोग से एवं देश के स्वास्थ्य-कर्मियों व वैक्सीन निर्माताओं के सम्मिलित प्रयासों से, टीके की 180 करोड़ खुराकें लगा कर, देश ने कोविड के विरुद्ध अभियान में अप्रतिम सफलता प्राप्त की है।” उपराष्ट्रपति ने कहा, “जीवन को घातक बीमारियों से बचाने में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे विश्वास है कि पोलियो की तरह हम कोविड को भी परास्त कर सकेंगे। आवश्यकता है सभी लोगों में, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में, टीकाकरण के लिए जागरूकता पैदा की जाय।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *