पेगासस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की अनुमति नहीं
नई दिल्ली, 02 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने पेगासस मुद्दे को सदन में उठाये जाने की अनुमति नहीं दी है। श्री नायडु ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि इसको लेकर नोटिस मिले हैं। इससे पहले के सत्र में भी इस तरह के नोटिस मिले थे। अभी इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।