कांग्रेस संसदीय दल की बैठक कल
नई दिल्ली, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस ने शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक बुलायी है जिसमें संसद के बजट सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक कल सुबह 10.45 बजे शुरू होगी। यह बैठक कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित की गई है जिसमें वर्तमान राजनीतिक परिवेश के मद्देनजर संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ ही इस बात पर भी विचार होगा कि सरकार को किन बिंदुओं पर घेरा जायेगा। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी के साथ ही दोनों सदनों में पार्टी के मुख्य सचेतक और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र के पहले चरण को 11 फरवरी तक रखा गया है जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही बजट को पारित करवाया जाना है।