व्यापार

टीवीएस मोटर की अगस्त बिक्री 15 प्रतिशत गिरी

नई दिल्ली, 03 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अगस्त महीने में 15.37 प्रतिशत गिरकर 2,90,455 वाहन रह गई। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 3,43,217 वाहनों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर ने बयान में कहा कि अगस्त में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.42 प्रतिशत गिरकर 2,75,851 इकाइयों पर रही। अगस्त 2018 में उसने कुल 3,30,076 दोपहिया वाहन बेचे थे। इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,19,528 वाहन रह गई। अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 2,75,688 इकाइयों का था। इस दौरान, 20.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री पिछले महीने 16.96 प्रतिशत गिरकर 1,09,393 वाहन रही। अगस्त 2018 में उसने 1,31,743 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस दौरान, स्कूटर बिक्री 13.73 प्रतिशत गिरकर 1,09,272 इकाई रही। एक साल पहले के अगस्त महीने में यह आंकड़ा 1,26,676 इकाइयों पर था। टीवीएस का निर्यात अगस्त में 5.56 प्रतिशत बढ़कर 69,702 इकाइयों पर पहुंच गया। एक साल पहले के इसी महीने में उसने 66,028 वाहनों का निर्यात किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *