स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में राष्ट्र निर्माण हेतु नई चेतना जागृत कीः शाह
नई दिल्ली, 12 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से युवाओं में राष्ट्र निर्माण हेतु नई चेतना जागृत की।
शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,ष् हर भारतीय के प्रेरणास्रोत युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति के मूल्यों से पल्लवित किया व अपने प्रेरक विचारों से युवाओं में राष्ट्र निर्माण हेतु नई चेतना जागृत की। ऐसे महामानव की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन व सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।ष्