एलेम्बिक फार्मा को जेनेरिक दवा के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिली
नई दिल्ली, 04 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से डॉक्सीसाइक्लिन हाइक्लेट दवा के अमेरिकी बाजार में विपणन की मंजूरी मिल गई है। इस दवा का इस्तेमाल प्रतिरोधी जीवाणु संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है।
एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से डॉक्सीसाइक्लिन हाइक्लेट दवा के लिए उसके आवेदन को मंजूरी मिल गई है। कंपनी के अनुसार स्वीकृत एएनडीए चिकित्सीय रूप से पहले से सूचीबद्ध दवा उत्पाद (आरएलडी) डोरिक्स के समान है, जो 75, 100, 150 और 200 एमजी में उपलब्ध है।