ए & बी एक्सटेंशन, सुलतानपुरी,थाना राजपार्क क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई, हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस को लाश बरामद हुई जिससे पुरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई और मौके पर कुछ पत्रकार भी आ गए पत्रकारों ने कवरेज करनी चाही तो बगैर वर्दी में एक पुलिसकर्मी ने पत्रकारो को कवरेज करने से रोका !