छह लोगों ने दलित बहनों से किया सामूहिक दुष्कर्म
श्रीगंगानगर, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में छह लोगों के दलित वर्ग की दो बहनों के साथ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शादियों में खाना बनाने का काम करने वाली इन दोनों बहनों को एक कार्यक्रम में खाना बनाने के बहाने बुलाया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में रवि चैक के पास किराए के मकान में रहने वाली 32 और 35 वर्षीय दोनों बहनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर छह लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि वे शुक्रवार को श्रीगंगानगर के समीप चक 11- जड़ गांव में एक कार्यक्रम में काम करने के लिए गई हुई थी। दोपहर को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह रिडमलसर से बोल रहा है। उनके यहां पचास-साठ व्यक्तियों का कार्यक्रम है, जिसके लिए खाना बनाना है। इस व्यक्ति ने उन्हें शाम को श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे-62 पर भगवानगढ़ के बस अड्डे पर पहुंचने के लिए कहा।
दोनों बहने रात आठ बजे भगवानगढ़ अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें एक युवक मिला, जो उन्हें चक 71-एलएनपी में एक खेत में बनी ढाणी में ले गया जहां पांच-छह लोग मौजूद थे, जिन्होंने युवक को वहां से भगा दिया और दोनों बहनों के साथ तीन-तीन लोगों ने दुर्ष्कम किया और बाद में किसी को इस बारे में बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर छोड़ दिया। घटना घमूडवाली थाना क्षेत्र की होने के कारण एफआईआर संबंधित थाना को भेजी गई। इसके बाद शनिवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बहने दलित वर्ग से संबंधित होने के कारण मुकदमे में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस आरोपियों की पकड़ने का प्रयास कर रही है।