कांटुरा लेसर नेत्र शस्त्रक्रिया वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया में दर्ज
अहमदनगर, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नगर के मशहूर नेत्रविशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कांकरिया के साईसूर्य नेत्रसेवा की 34 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में चश्मा का नंबर हटाने के लिए विशेष लेसर आपरेशन शिविर का आयोजन किया था. इस शिविर में विश्व की सबसे आधुनिक कान्टुरा लेसर उपचार पध्दति का इस्तेमाल कर 564 आपरेशन किए गए. इस शिविर के दौरान बुलढाणा से आयी एक महिला के आंख का माईनस 28 नंबर हटाने का आपरेशन सफलता से किया गया.वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया ने इस विक्रम का पंजीकरण किया है.यह जानकारी वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया के भारत के प्रतिनिधि पवन सोलंकी ने दी.
अखिल भारतीय नेत्र विशेषज्ञ संगठन के कार्निया और रिफ्रेक्टिव सोसायटी के अध्यक्ष और दिल्ली के एम्स के विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ.जीवन टिटियाल के हाथों इस शिविर का उद्घाटन किया गया.पूर्व सांसद दिलीप गांधी,महापौर बाबासाहब वाकले,महाराष्ट्र मेडिकल कौन्सिल के संचालक डॉ.निसार शेख,डॉ.सुधा कांकरिया,डॉ.वर्धमान कांकरिया आदि उपस्थित थे. इस शिविर में महाराष्ट्र के विविध शहरों से और अन्य राज्यों से भी सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया.कान्टुरा लेसर उपचार पध्दति का इस्तेमाल कर नगर के साईसूर्य नेत्रसेवा और पुणे के एशियन आय हास्पिटल में डॉ.कांकरिया और उनके सहकारी डॉक्टरों ने आपरेशन किए. इस शिविर में कुल 564 आपरेशन सफलता के साथ संपन्न हुए.