दिल्ली की अदालत ने रतुल पुरी की ईडी हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ाई
नई दिल्ली, 30 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज बैंक कर्ज धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन के एक मामले में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की हिरासत की अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग ने ईडी की याचिका पर आदेश पारित किया। ईडी ने पुरी को इस मामले में 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था।