देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

सिन्हा करेंगे जम्मू-कश्मीर सुरक्षा समीक्षा की बैठक

जम्मू, 09 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कश्मीर में हो रही नागरिकों की हत्याओं को लेकर सुरक्षा समीक्षा की बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने आज बताया, बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी श्री सिन्हा को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान की आतंकवादियों द्वारा की हत्या के एक दिन बाद सोमवार को एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल सिविल सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।” अधिकारी ने बताया कि कश्मीर संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के साथ जम्मू क्षेत्र के एडीजी, सीआरपीएफ के विशेष डीजी, बीएसएफ के आईजी, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के डीजी और सेना के शीर्ष कमांडर भी बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *