समाज की विकृत छवि दिखाता नाटक: ढींगरा
नई दिल्ली, 21 अगस्त (सक्षम भारत)। भव्य कल्चरल सोसाइटी ने एक भावनात्मक नाटक तिनका तिनका का मंचन लोक कला का मंचन नई दिल्ली में किया गया। आज समाज में संयुक्त परिवार खत्म होते जा रहे हैं और एकल परिवार बनते चले जा रहे हैं। इस नाटक में कैसे मां बाप अपने बच्चो को पालते हैं और वक्त आने बच्चे अपने मां बाप को दुत्कार देते है इसी विषय को लेकर इस नाटक का मंचन किया गया। इसके लेखक प्रेम भारती व निर्देशक संजय अमन पोपली हैं। नाटक में मुख्य अतिथि सुनील कुमार ढींगरा सभी कलाकारों को शील्ड देकर उनको स मान दिया। रॉबिंसन पाल ने मंच संचालन किया।