खेल

राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने बोरगोहेन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 04 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश की नूरे नजर बनी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री से लेकर हर क्षेत्र के लोगों ने जमकर तारीफ की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया ,’’ अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में आपका कांस्य पदक युवाओं खासकर युवा महिलाओं को चुनौतियों का सामना करके सपने सच करने की प्रेरणा देगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ,’’ अच्छा मुकाबला लवलीना बोरगोहेन। मुक्केबाजी रिंग में उनकी कामयाबी से कई भारतीयों को प्रेरणा मिली है। उनकी दृढता और समर्पण प्रशंसनीय है। कांस्य जीतने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना।’’

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ,’’ लवलीना अपने अपना सर्वश्रेष्ठ पंच लगाया। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपने अपने पहले ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल करके पदक जीता। सफर अभी शुरू हुआ है। शाबाश।’’

पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने लिखा ,’’ लवलीना आपने देश को गौरवान्वित किया है। ओलंपिक कांस्य जीतने पर बधाई। हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है।’’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा ,’’ लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक के लिये बधाई। पहले ओलंपिक में इस तरह के प्रदर्शन से कइयों की प्रेरणास्रोत बन गई है।यह अभी शुरूआत है और आपको लंबा सफर तय करना है।’’

बीजिंग ओलंपिक 2008 में देश को मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने लिखा ,’’ मुक्केबाजी में कांस्य। आप पर गर्व है लवलीना।’’

ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के इकलौते स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने लिखा ,’’ इतनी कठिन उपलब्धि अपने पहले ही ओलंपिक में हासिल करना चमत्कार से कम नहनीं। इससे पता चलता है कि आपको अपने कौशल पर कितना भरोसा था और आपने दबाव को हावी नहीं होने दिया।’’

पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीरेन रासकिन्हा ने ट्वीट किया ,’’ इसमें कोई शक नहीं कि तुर्की की विश्व चैम्पियन बुसेनाज बेहतर मुक्केबाज थी। इसमें भी कोई शक नहीं कि लवलीना ने पूरा प्रयास किया। कांस्य पदक पर बधाई। ‘‘

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,’’ आपके समर्पण और कड़ी मेहनत से यहां से आगे सफर और अच्छा होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *