अपनी मेहंदी पर होनेवाली दुल्हन मारती दिखीं हुक्के का कश
मुंबई, 02 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। फिल्म चेहरे के डायरेक्टर रूमी जाफरी की बेटी अल्फिया जाफरी शादी रचाने जा रही हैं। शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें होनेवाली दुल्हन अपनी मेहंदी सेरिमनी पर हुक्का पीती नजर आ रही हैं।
अल्फिया ने हाल ही में अपनी बैचलरेट पार्टी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसे लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा थी। इस वक्त नया वीडियो सुर्खियों में छाया है, जो उनके मेहंदी सेरिमनी की है। अल्फिया का यह वीडियो उनके फैन पेज पर नजर आया है, जिसमें वह हुक्का का मजा लेती दिख रही हैं। अल्फिया ने खुद हुक्के के साथ वाला यह वीडिया अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है।
इस वीडियो में अल्फिया डांस भी करती नजर आ रही हैं। डांस करती अल्फिया अचानक किसी बात पर मुंह बनाती दिख रही हैं। अल्फिया के मेहंदी सेरिमनी के ढेरों तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें रिया चक्रवर्ती से लेकर क्रिस्टल डिसूजा जैसे कई ऐक्टर्स की मौजूदगी चर्चा में रही है। कई लोग रिया को मौजूदगी पर नाराजगी भी जताते नजर आ रहे हैं। रूमी जाफरी की बेटी अल्फिया स्पॉटलाइट से दूर रहा करती हैं। सोशल मीडिया पर करीब 16 हजार फैन फॉलोइंग है।