एफसी बेगलुरू यूनाईटेड ने सतीश को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया
बेंगलुरू, 27 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने सितंबर में शुरू हो रहे आईलीग फुटबॉल क्वालीफायर से पहले अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए पूर्व भारतीय गोलकीपर वीपी सतीश कुमार को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है। सैंतीस साल के सतीश के पास खिलाड़ी और कोच के रूप में काफी अनुभव है। अपनी नियुक्ति पर सतीश ने कहा, ‘‘एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड परिवार का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी है। क्लब को काफी पेशेवर तरीके से चलाया जाता है और उनका लक्ष्य साफ है जो भारतीय फुटबॉल के शीर्ष टीयर में खेलना है।’’ सतीश ने खिलाड़ी के रूप में ईस्ट बंगाल और डेम्पो एससी के साथ कई राष्ट्रीय फुटबॉल लीग और आईलीग खिताब जीते है। चेन्नई सिटी एफसी 2018-19 सत्र में जब आईलीग चैंपियन बना तो सतीश कोचिंग स्टाफ में शामिल थे।