वर्ष 2021-22 में सीमेंट उद्योग के लिए बेहतर संभावनाएं: कुमार मंगलम बिड़ला
नई दिल्ली, 27 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि कई सरकारी पहलों की मदद से भारतीय सीमेंट उद्योग की बिक्री बढ़ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके लिए ‘‘उज्ज्वल’’ संभावनाएं हैं। आदित्य बिड़ला समूह की फर्म की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) जैसी किफायती आवास योजनाओं पर सरकारी व्यय से सीमेंट उद्योग को वृद्धि वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी। कुमार मंगलम बिड़ला ने शेयरधारकों से कहा, ‘‘सीमेंट की मांग का आवास और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से अत्यधिक जुड़ाव है। सरकार के 2022 तक सभी के लिए आवास मिशन और वर्तमान में जारी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के चलते उद्योग की बिक्री बढ़ रही है।’’ बिड़ला ने आगे कहा कि, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में उद्योग के लिए संभावनाएं उज्ज्वल दिख रही हैं।’’ कोरोना वायरस महामारी से उद्योग पर असर के बारे में बिड़ला ने कहा कि इसके चलते सीमेंट उद्योग में 10-12 प्रतिशत की गिरावट हुई, हालांकि दूसरी छमाही में इसमें तेजी से सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। बिड़ला ने कहा कि उत्पादन बंद होने, राज्यों द्वारा प्रतिबंद्ध लगाने, मजदूरों के बड़े पैमाने पर पलायन करने के कारण वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में बाधाएं अधिक थीं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अर्थव्यवस्था को खोलने की दिशा में कदम उठाने के साथ मई 2020 के बाद से हालात में सुधार हुआ और खासतौर से ग्रामीण बाजारों में सीमेंट की खपत उम्मीद से बेहतर थी।