व्यापार

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के ऋणदाताओं ने ऑथम इनवेस्टमेंट की बोली को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (आरसीएफ) के ऋणदाताओं ने कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है और ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सफल बोलीदाता के रूप में चुना है। रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऑथम द्वारा लगभग 1,600 करोड़ रुपये में आरसीएफ का अधिग्रहण करने की उम्मीद है। आरसीएफ कर्ज में डूबे अनिल अंबानी द्वारा प्रवर्तित रिलायंस समूह की कंपनी- रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि ऋणदाताओं ने एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत ऑथम इनवेस्टमेंट को कंपनी के अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में चुना। इस प्रक्रिया को ऋणदाताओं और बोलीदाताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद पूरा किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *