तूफान के लिए विल स्मिथ के फिटनेस कोच ने दर्शन कुमार को दिया था प्रशिक्षण
मुंबई, 14 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आगामी फिल्म तूफान में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाने वाले दर्शन कुमार को हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के ट्रेनर डेरेल फोस्टर ने इस भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया था। अभिनेता ने इसे यादगार पल बताया। दर्शन ने कहा, मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात में, डेरेल ने कहा था कि वह मुझे एक पंच लेना सिखाएंगे और नकली पंच नहीं असली वाला। वह मुझे एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि असली समर्थक मुक्केबाज के रुप में ट्रेंड करेंगे। उन्होंने दावा किया, फिल्म देखने पर दर्शकों को ऐसा ही लगेगा। उन्हें लगेगा कि वे दो असली समर्थक मुक्केबाज देख रहे हैं। दर्शन ने साझा किया कि फोस्टर के साथ संपूर्ण प्रशिक्षण सत्र एक महीने तक सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होता था। उन्होंने कहा, वे मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक थे जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। तूफान एक बॉक्सर की कहानी है, जिसे फरहान अख्तर ने निभाया है, जो बॉक्सिंग में जीतने के लिए अपनी हद से आगे बढ़कर कड़ी मेहनत करता है। फिल्म में परेश रावल भी एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं, और यह 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।