चेन्नईयिन एफसी ने गोलकीपर देबजीत मजूमदार से अनुबंध किया
चेन्नई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने आगामी सत्र से पहले गोलकीपर देबजीत मजूमदार को अनुबंधित किया है। क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएसएल के पिछले सत्र में मजूमदार ने एससी ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था और टीम की ओर से 15 मैच खेलते हुए 50 गोल बचाए थे जबकि उनके खिलाफ दो मैचों में कोई गोल नहीं हो पाया था। मजूमदार इससे पहले ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, एटीके और मुंबई सिटी एफसी जैसे शीर्ष क्लबों की ओर से भी खेल चुके हैं।