राम विलास पासवान की जयंती पर श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 05 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की सोमवार को यहां जयंती मनायी गयी। दिवंगत पासवान की जयंती उनके आवास पर मनायी गयी। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों तथा कुछ समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान भावुक भी हो गये। श्री चिराग पासवान आज से बिहार में आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग ही मेरी ताकत हैं। हमारे चाचा साथ खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं। मैं अपने पिता की प्रेरणा से आगे बढ़ूंगा और संघर्ष के रास्ते पर ही चलूंगा। एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, लेकिन दूसरा परिवार हमारे साथ है। आज से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जो सिर्फ लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है ना कि शक्ति प्रदर्शन के लिए।