देश दुनिया

नये भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायें युवाः श्रीपद नायक

नई दिल्ली, 11 अगस्त (सक्षम भारत)। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यसो नायक ने स्कूली बच्चों से नये भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा है जिससे देश को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके। रक्षा राज्य मंत्री ने स्वतंत्रा दिवस समारोह के कार्यक्रमों की तैयारियों में लगे बच्चों से आज यहां मुलाकात की और उनका हौसला बढाया। कार्यक्रम में 41 सरकारी स्कूलों के 3500 बच्चे तथा 700 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। ये बच्चे इस दौरान नया भारत प्रस्तुति पेश करेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढाने की दिशा में काम करे। लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके संबोधन में युवा शक्ति के लिए कही जाने वाली बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये छात्र और कैडेट पिछले कुछ दिनों से प्रतिकूल मौसम के बावजूद स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे हैं और मौसम की चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम के लिए छात्रों की सराहना की। बाद में उन्होंने प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक, एक छात्र और एनसीसी के यूनिट इन चार्ज को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को लाल किले पर मनाया जायेगा। उस दिन श्री मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *