देश दुनिया

पर्यटन मंत्रालय ने वन्यजीव को अतुल्य भारत के लिए विषय वस्तु बनाया

नई दिल्ली, 11 अगस्त (सक्षम भारत)। डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए पर्यटन मंत्रालय ने अगले दो महीने के लिए अतुल्य भारत अभियान के लिए वन्यजीव को अपनी विषय वस्तु बनाने का फैसला किया है। मैन वर्सेस वाइल्ड नामक यह शो 12 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा और उसे डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनिया के 180 से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। इसे जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में शूट किया गया है। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, चाहे वन्यजीव हो या पर्यटन या कुछ और भारत के लिए प्रधानमंत्री से बड़ी कोई हस्ती नहीं हो सकती। उनका एपिसोड कल डिस्कवरी पर प्रसारित किया जाएगा और हमने इसे (वन्यजीव को) अगले दो महीने के लिए अतुल्य भारत के लिए अपना विषय वस्तु बनाने का निर्णय लिया है। अतुल्य भारत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2002 में सरकार द्वारा शुरू किया गया अंतरराष्ट्रीय अभियान है। चैनल की ओर से पहले जारी किये गये बयान के अनुसार उत्तराखंड के जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में शूट किया गया यह कार्यक्रम एक ऐसा सफर होगा जिसमें वन्यजीव संरक्षण पर बल दिया जाएगा। चैनल की ओर पहले जारी किये गये एक टीजर में बीयर ग्रील्स बाघ के संभावित हमले से बचने के लिए मोदी को एक तरह का भाला देते हैं। इस पर मोदी कहते हैं, मेरा पालन-पोषण मुझे किसी की जान लेने की अनुमति नहीं देता। लेकिन यदि आप जोर देते है तो मैं इसे अपने पास रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *