नई दिल्ली न्यूज़

महापौर ने किया क्षेत्रीय विधायक के साथ करावल नगर क्षेत्र का दौरा

नई दिल्ली, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु ने गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक जगदीश प्रधान और पार्षद पुनीत शर्मा के साथ करावल नगर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वार्ड समिति उपाध्यक्ष, बीर सिंह पंवार और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने शिव विहार की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि राहगीरों को परेशानी ना हो। महापौर ने अधिकारियों को मांस की अवैध दुकानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम का मुख्य कार्य साफ-सफाई ही है और इसे लेकर किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने शिव विहार ढलाव के पास सफाई कर्मियों के लिए शेल्टर व टॉयलेट ब्लॉक बनाने के निर्देश दिए। सिंचाई व बाढ़ विभाग के नालों से निकली गाद संबंधित विभाग द्वारा ना उठाए जाने पर महापौर ने नाखुशी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभाग का चालान करे। अपने निरीक्षण के दौरान महापौर ने मच्छर जनित बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। महापौर ने वृक्षारोपण भी किया और लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *