कांग्रेस शुक्रवार को मनाएगी विश्व आदिवासी महोत्सव
जयपुर, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम स्टेच्यू सर्किल पर प्रातः 10 बजे विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें प्रदेश की माडा व बिखरी जनजाति तथा आदिवासी लोगों के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा आदिवासी लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी राजस्थान अविनाश पाण्डे, एआईसीसी सचिव व प्रभारी विवेक बंसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना तथा उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता सम्बोधित करेंगे.