दिल्ली के दो विधायक अयोग्य करार
नई दिल्ली, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुरुवार को दल-बदल कानून के तहत आप के दो बागी विधायकों देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेयी को अयोग्य करार दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। बाजपेयी और सहरावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया था। गोयल ने यह फैसला आप विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को अयोग्य करार देने के एक हफ्ते बाद दिया है। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के लिए प्रचार किया था। सहरावत बिजवासन से जबकि बाजपेयी गांधी नगर सीट से विधायक हैं।