नई दिल्ली न्यूज़

बरसात के बाद ट्रैफिक जाम से होना पड़ा दो-चार (अपडेट)

नई दिल्ली, 06 अगस्त (सक्षम भारत)। राजधानी दिल्ली में बारिश ने मंगलवार को थोड़ी राहत दी लेकिन इससे जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते कहीं-कहीं भयंकर ट्रैफिक भी जाम रहा।

मंगलवार सुबह हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की 100 से अधिक सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। आलम यह रहा कि नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। उधर, सड़कों पर पानी भरने से कई जगह लंबा जाम लगा तो कुछ स्थानों पर गाडियां भी खराब हो गईं। कुछ ही देर हुई झमाझम बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। सुबह के दौरान हुई बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। इससे जहां सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दोपहर तक हालात नहीं सुधरे और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को दिक्कत पेश आई।

सड़कों पर पानी भरन के चलते गाडियां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर रहीं तो पैदल यात्री घुटने तक पानी में चलते नजर आए। एनसीआर के अन्य क्षेत्रों से दिल्ली पहुंचे लोग मेट्रो स्टेशन पर ही कैद हो गए, क्योंकि बाहर भारी बारिश हो रही थी। कैब और ऑटो चालक भी सड़क पर पानी भरने का बहाना करके यात्रियों को इनकार करते रहे। वहीं, जो कैब या ऑटो वाले सड़क पर उतरे उन्होंने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *