राजनैतिकशिक्षा

अरब-इस्राइलः भारत की पहल

-डॉ. वेदप्रताप वैदिक-

-: ऐजेंसी सक्षम भारत :-

इस्राइल और फलस्तीनियों के संगठन हमास के बीच पिछले 11 दिनों तक युद्ध चलता रहा। अब मिस्र और अमेरिका के प्रयत्नों से वह युद्ध ऊपरी तौर पर शांत हो गया है लेकिन बुनियादी झगड़ा जहां का तहां बना हुआ है। अल-अक्सा मस्जिद, जो कि दुनिया के मुसलमानों का पवित्र तीर्थ-स्थल है, उसमें इस्राइलियों का जाना-आना ज्यों का त्यों बना हुआ है और शेख जर्रा नामक पूर्वी यरुशलम से फलस्तीनियों को खदेड़ना जारी है। इन दोनों मसलों के कारण ही यह युद्ध छिड़ा था।

इन दोनों से भी बड़ा और असली मुद्दा है- उस फलस्तीनी भूमि पर दो राष्ट्रों का स्थापित होना। 1948 में इस्राइल वहाँ स्थापित हो गया। उसकी स्थापना में ब्रिटेन और अमेरिका ने जबर्दस्त भूमिका निभाई लेकिन फलस्तीनियों का राज्य बनना अभी तक संभव नहीं हुआ है जबकि उसकी स्थापना के लिए संयुक्तराष्ट्र संघ ने प्रस्ताव पारित कर रखा है। सभी पश्चिमी राष्ट्र और यहां तक कि अरब राष्ट्र भी इस मामले में जबानी जमा-खर्च करके चुप हो जाते हैं।

इस्राइल में रहनेवाले अरबों की दुर्गति तो सबको पता ही है, फलिस्तीनी इलाकों की गरीबी, अशिक्षा और असुरक्षा शब्दों के परे हैं। इसके अलावा पिछले अरब-इस्राइली युद्धों में इस्राइल ने जिन अरब इलाकों पर कब्जा कर लिया था, उनमें रहनेवाले अरबों की हालत गुलामों जैसी है। वे अपने ही घर में बेगानों की तरह रहते हैं। एक जमाना था, जब दुनिया के मालदार इस्लामी राष्ट्र इन शरणार्थियों की खुलकर मदद करते थे लेकिन अब ईरान के अलावा कोई राष्ट्र खुलकर इनकी मदद के लिए सामने नहीं आता। तुर्की और मलेशिया जैसे राष्ट्र जबानी बंदूकें चलाने में उस्ताद हैं लेकिन परेशान फलस्तीनियों की ठोस मदद करनेवाला आज कोई भी नहीं है। खुद फलस्तीनी कई गुटों में बंट गए हैं। अल-फतह और हमास- ये दो तो उनके जाने-पहचाने चेहरे हैं। छोटे-मोटे कई गुट सक्रिय हैं जबकि उनके विरुद्ध पूरा का पूरा इस्राइल एक चट्टान की तरह खड़ा होता है। इस्राइल की पीठ पर अमेरिका की सशक्त यहूदी लाॅबी का हाथ है।

भारत एक ऐसा देश है, जिसका इस्राइल और फलिस्तीन, दोनों से घनिष्ट संबंध है। भारत ने वर्तमान विवाद में अपनी भूमिका के असंतुलन को सुधारा है और निष्पक्ष राय जाहिर की है। वह किसी का पक्षपात करने के लिए मजबूर नहीं है। फलस्तीनियों के प्रसिद्ध नेता यासिर अराफत कई बार भारत आते रहे और भारत सरकार खुलकर उनका समर्थन करती रही है। नरसिंह राव सरकार ने इस्राइल के साथ सक्रिय सहयोग शुरू किया था, जो आज काफी ऊँचे स्तर पर पहुंच गया है। अन्य अरब देश भी भारत का बहुत सम्मान करते हैं। इस्राइल सुरक्षित रहे लेकिन साथ-साथ अरबों को भी न्याय मिले, इस दिशा में भारत का प्रयत्न बहुत सार्थक हो सकता है। भारत दोनों पक्षों से खुलकर बात करे तो वह अमेरिका जो प्रयत्न कर रहा है, उसे सफल बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *