देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लिया जाएगा योग और आयुर्वेद का सहयोग- शिवराज

भोपाल, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और आयुर्वेद का सहयोग लिया जाएगा। श्री चैहान ने कहा कि इस दिशा में श्री रविशंकर ने फोन पर हुई चर्चा में सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग की टीम योग, आयुर्वेद और मरीजों की मनोस्थिति को कमजोर तथा नकारात्मक होने से बचाने और उनका मनोबल बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने में सहयोग प्रदान करेगी। कोविड महामारी को लेकर मन में बैचेनी, व्यग्रता, चिंता, तनाव और अवसाद जैसी स्थितियों को बनने से रोकने में सहयोग करने के साथ संक्रमण अवधि में उपचार के दौरान मरीज को स्वास्थ्यप्रद पौष्टिक आहार लेने के संबंध में भी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह होम आयसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे व्यक्तियों को वीडियो कॉल, फोन कॉल के माध्यम से योग, प्राणायाम, आसन तथा आहार के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। जन अभियान परिषद इस गतिविधि में आवश्यक समन्वय और सहयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *