व्यापार

कॉफी- डे शेयरों में 26 अप्रैल से फिर होने लगेगा कारोबार

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कर्ज बोझ में दबी कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. (सीडीईएल) ने शनिवार को कहा कि उसके शेयरों का बाजार में लेन-देन 26 अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार बीएसई को दी एक नियामकीय सूचना में यह घोषणा की। उपरोक्त तिथि से बीएसएई और एनएसई दोनों मंच पर कंपनी का शेयर कारोबार के लिये उपलब्ध हो जाएगा।

शेयर बाजारों ने इस शेयर की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी थी क्यों कि कंपनी अपनी तिमाही वित्तीय रपट नहीं दे रही थी। रपट न जमा कराना सूचीबद्धता नियमों के खिलाफ है।

बाजारों ने इस साल 13 जनवरी को कहा था कि सीडीईएल ने जून 2019 और सितंबर 2019 तिमाही के परिणाम नहीं जमा कराए थे न ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रावधान के उल्लंघन पर दंड चुकाया था।

कंपनी ने इस महीने कहा था कि वह बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लिए गए कर्ज के ब्याज और मूल धन का भुगतान करने में चूक गयी है। उस पर वित्तीय संस्थानों का 280 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *