देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

एटीएम में घोखाधड़ी बंद हो, साइबर अपराध पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राज्यसभा में बुधवार को सदस्यों ने एटीएम में घोखाधड़ी और साइबर अपराध को राकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सरकार से मांग की। भारतीय जनता पार्टी के राम कुमार वर्मा नें कहा कि डिजीटल माध्यमों से प्रगति हुई है लेकिन अपराध की घटनाओं में भी वृद्धि हुयी है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में अपराध में वृद्धि की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि एटीएम में पैसा निकालने के लिए पिन का उपयोग होता है। पिन के साथ ओटीपी व्यवस्था शुरु किया जाता है तो इससे अपराध में कमी हो सकती है।
भाजपा के ही शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आनलाइन प्लेटफार्म से साइबर अपराधी लोगों को बैंक खातों को लेकर कॉल करते हैं और तरह-तरह की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। कई बार तो वे बैंक खाते निष्क्रिय करने तक की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार क्रेडिट कार्ड की सीमा से अधिक पैसे निकाल लिये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिये और जिन उपभोक्ताओं के पैसे निकलते हैं उन्हें पैसा वापस लौटाया जाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *