हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार
-सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 26250 के पार
नई दिल्ली, 02 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एशियाई बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार के बाद भी बाजार में खरीदारी का रुझान बना रहा। ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में आई मजबूती ने घरेलू बाजार को सहारा दिया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ 85,259.36 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें और तेजी देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 336.25 अंक की बढ़त के साथ 85,524.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी-50 ने 26,155 के स्तर पर मजबूत शुरुआत के बाद 104.50 अंक चढ़कर 26,251 पर पहुंच गया। निवेशकों का फोकस अमेरिका के दिसंबर मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा, 26 दिसंबर 2025 को समाप्त हफ्ते के फॉरेक्स आंकड़ों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों पर रहेगा। इन आंकड़ों से आगे की बाजार दिशा तय होने की उम्मीद है।
एशियाइ बाजारों में मिलाजुला रुख: एशियाई बाजारों में शुक्रवार को नए साल की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई। लेकिन बाद में बाजार तेजी में आ गए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़ा और इस दौरान 4,239.88 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। वहीं स्मॉल-कैप कोसडैक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की। जापान और चीन समेत कई एशियाई बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। सिंगापुर ने उम्मीद से बेहतर आर्थिक वृद्धि दर्ज की। चौथी तिमाही में देश की जीडीपी सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़ी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का बड़ा योगदान रहा। यह पिछली तिमाही की संशोधित 4.3 फीसदी वृद्धि से तेज है। एशियाई कारोबार के शुरुआती घंटों में अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में हल्की तेजी देखी गई। वहीं वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.74 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 0.76 फीसदी और डाओ जोंस में 0.63 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजारों ने 2025 का साल मजबूत बढ़त के साथ खत्म किया।
