देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ने की ‘यूपी 77’ पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तर प्रदेश में कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ के रिलीज से पहले विवादों में आ गई है। विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने वेब सीरीज की रिलीज पर रोक की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने रिलीज को रोकने से इनकार करते हुए फैसला सुरक्षित किया है।

दरअसल, कोर्ट में जस्टिस सचिन दत्ता ने सीरीज के प्रोड्यूसर से कुछ सवाल किए। जज ने पूछा, “क्या यह कोई काल्पनिक कहानी है? तो वकील ने कोर्ट को डिस्क्लेमर दिखाया। उन्होंने बताया कि सीरीज पब्लिक डोमेन की जानकारी पर आधारित है और इसे किसी सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं है और हमने इसका नाम भी अलग रखा है।

इसी के साथ उन्होंने कोर्ट को ये आश्वासन दिया कि वे डिस्क्लेमर के साथ जोड़ेंगे कि यह किसी वास्तविक व्यक्ति या घटना पर आधारित नहीं है। इसके लिए वे हलफनामा भी दाखिल करेंगे।

याचिकाकर्ता ऋचा दुबे के वकील ने कहा कि इस फिल्म से याचिकाकर्ता के परिवार की बदनामी होगी। प्रोमो में कहते हैं कि यह भारत का सबसे ज्यादा चर्चित एनकाउंटर है। सीरीज में इन लोगों ने उसे विकास की जगह विशाल दुबे कहा है। इससे नुकसान और बदनामी होगी। वेब सीरीज याचिकाकर्ता के पति की जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है और उसमें उनकी शादीशुदा और पर्सनल जिंदगी को उनकी मर्जी के बिना दिखाया गया है।

कोर्ट ने रिकॉर्ड किया कि का कहना है कि फिल्म निर्माता ने कहा है कि यह पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है और किसी भी व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर डिस्क्लेमर में यह बात साफ करके याचिकाकर्ता की आशंका को दूर करने को तैयार हैं, और इसको लेकर प्रोड्यूसर हाईकोर्ट में एक हलफनामा भी दाखिल करेगा।

विकास दुबे साल 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। राज्य पुलिस के अनुसार कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया था। उज्जैन से कानपुर लाते वक्त पुलिस की गाड़ी पलट गई थी इस दौरान जब विकास ने भागने की कोशिश की तो पुलिस की गोली से मारा गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *